Pages

Tuesday, October 1, 2013

खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

चल रही संकट की आंधी ,फिर भी जनता क्यूँ  न जागी ?
भ्रष्ट  केवल वो नहीं हैं ,हम भी हैं उसमे सहभागी ,
यदि अनीति राह आये उसको सब मिलकर  ढहाओ।
 खुद की चिंता छोड़ दो अब ,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

पाप धोते -धोते  गंगा ,अब प्रदूषण की निशानी ,
यमुना रुक दिल्ली में कहती क्या बचा है मुझमे पानी ?
शुद्ध कर लो मन प्रथम और घर में ही गंगा नहाओ। . 
 खुद की चिंता छोड़ दो अब ,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

मदिरा ,खैनी औ धुएं की लिखूं मैं कितनी कहानी ,
लील ली इन व्यसनों  ने ,जाने कितनों की जवानी 
शुद्ध सेवन ,शुद्ध भोजन खुद के अपने घर में खाओ। 
 खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

ज्ञान का व्यापार छोडो ,दान से उद्धार कर लो ,
पठन-पाठन के चलन से व्याप्त ये संसार कर लो ,
ज्ञान और विज्ञान से रोते ह्रदय को तुम  हंसाओ। 
 खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

हिन्दू -मुस्लिम -सिख और ईशा के भक्तो तुम बताओ ,
कौन पुस्तक कहती तुमसे ,खून की नदियाँ  बहाओ ,
धर्म  तो तादात्म्य केवल मनुजता के गीत गाओ। 
खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

जाति  और विद्वेष नीति ,मजहबों को बांटती है ,
विविधता का रूप समझ ये मनुजता को काटती है ,
साथ मिलकर चलो फिर से मत मिटो खुद मत मिटाओ। 
खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

विश्व की है ये विरासत नहीं केवल देश भारत ,
'विश्वगुरु ' का ताज लेकर रो रहा है आज भारत ,
सिद्ध कर दो फिर से मिलकर खोया गौरव फिर से लाओ।
खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,


सबकी माँ में माँ ही देखो ,बहन में निज बहन पाओ ,
नारी की मातृत्व महिमा ,यूँ न दिल से तुम भुलाओ ,
हो न पुनरावृत्ति ऐसी ,मन में ऐसा प्रण बनाओ। (सन्दर्भ १६ दिसंबर दिल्ली )
खुद की चिंता छोड़ दो अब,राष्ट्र को आगे बढाओ ,

आप सबकी प्रतिक्रिया का आकांक्षी -


       प्रणेता -
डॉ. धीरेन्द्र नाथ मिश्र 'धीरज '
'स्वतन्त्र  पत्रकार '








No comments:

Post a Comment