हमारे फेसबुक परिवार के समस्त बुद्धिजीवियों को हार्दिक बधाई कि मित्र और दलित लेखक बुद्धिजीवी श्री कँवल भारती जी के खिलाफ यू.पी. सरकार की मनमानी कार्यवाही को संज्ञान में लेते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय ने सरकार से जबाब माँगा है ,कम से कम इससे ही सही हमारी कलम की ताकत को संबल तो मिलेगा …………………………सादर आभार माननीय उच्चतम न्यायालय का !!!!!
No comments:
Post a Comment