;आदमी की मौत से तफरीह लेंगे जानवर ;
कौन जाने ये मकूला यूँ पुकारा जायेगा;
एक कुत्ता दुसरे कुत्ते पे दौड़ा और कहा;
भाग वर्ना आदमी की मौत मारा जाएगा.......
दुश्मनी का पेड़ गुलशन में लगाकर क्या करें;
अपने ही घर में दीवारें उठाकर क्या करें;
नींव में जिसके भरा जाए लहू इंसान का;
ऐसे मंदिर मस्जिदों को हम बनाकर क्या करें;;;;;;;
सफाई किसकी करनी चाहिए और क्या साफ़ करता है??
कि कचरा आँख में है और चश्मा साफ़ करता है;
चमक बढती है मेरी रोज खुद्दारी कि लहरों से;
मै वो पत्थर हूँ जिसको रोज दरिया साफ़ करता है..........
No comments:
Post a Comment