Pages

Friday, January 17, 2014

आज राहुल और केजरीवाल का बयान काफी मिलता जुलता समझ में आया जहाँ एक ओर  केजरीवाल खुद सरकार होकर धरने की बात  कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर राहुल अपनी ही सरकार से सिलिण्डर माँगते दीखे ,राहुल की ख्वाहिश तो पूरी हो गयी क्यूंकि शहजादे हैं लेकिन केजरीवाल का क्या होगा ये अनुत्तरित ही रह गया।  निष्कर्ष ये कि जनता के सामने कुछ और यथार्थ में कुछ और  आखिर कब तक चलेगी ये नौटंकी ?

No comments:

Post a Comment