Pages

Sunday, January 12, 2014

डॉ. हर्षवर्धन की  वजह से बना भारत पोलियोमुक्त देश ,
न रहने पर इतना बड़ा काम ,
जो हैं वो सिर्फ नाम के  हुक्काम ,
दिन में मफलर के साथ जुकाम ,
रात में कांग्रेस के साथ लड़ाते जाम ,
छोटे लोगों को मिलता सस्पेंसन ,
बड़े गुर्गों को ससम्मान पेंशन ,
अँधेरे घरों में अभी भी अँधेरा ,
अपने लिए ज़ेड श्रेणी का घेरा ,
मुँह बाए बोलती अब ये सादगी है ,
कहता है नत्थूआ वो भी आम आदमी है।

No comments:

Post a Comment