जन्मदिवस पर आप सबके आशीर्वाद ,स्नेह ,शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ,अभिभूत हूँ आप सबसे मिले स्नेह से। सदैव ये प्रयास रहेगा कि अपनी लेखनी ,कर्म के द्वारा आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरता रहूँ ,माँ भारती की सेवा करता रहूँ। मन ,वचन ,कर्म से किसी का अहित न करूँ ऐसा ताउम्र प्रयास रहेगा। वन्दे मातरंम् ! जय माँ भारती !!
No comments:
Post a Comment