Pages

Saturday, November 1, 2014

अत्यन्त  हर्ष का विषय है कि  हमारा नया मीडिया मंच अपने दो पड़ावों को  सफलतापूर्वक पार  करते हुए अपने तीसरे पड़ाव की ओर  अग्रसर है ,हमारा अगला पड़ाव गोरखपुर की पावन जमीन है  भाई शिवानन्द जी ,आदरणीय डॉ सौरभ मालवीय जी ,पृथक जी  आदि के प्रयासों से हम नया मीडिया मंच को उत्तरोत्तर सफल व सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।  कल शिवा भाई से वार्ता के बाद आज ये सूचना मिली है की हमारा अगला पड़ाव 'पटना' होगा कार्यक्रम का प्रस्तावित विषय है  'नया मीडिया एवं वेब पुलिसिंग' कार्यक्रम आयोजित करने  के लिए आमन्त्रण इस बार वहां के अपर पुलिस महानिदेशक महोदय की तरफ से है।  आप सबसे भी सादर अनुरोध है की नया मीडिया मंच से जुड़ें ,गोरखपुर में आयोजित होने वाली संगोष्ठी में जुड़ें और हमारे इरादों को मजबूती प्रदान करें। 

सादर। 
डॉ.धीरेन्द्र नाथ मिश्र 'धीरज'

No comments:

Post a Comment