नया मीडिया मंच का उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व कर रहे उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कानूनविद एवं सहज ,आकर्षक व्यक्तित्व के धनी जो न केवल कानून अपितु ज्योतिष ,सम-सामयिकी ,सामान्य अध्ययन ,राजनीति आदि विषयों पर भी अपने ज्ञान ,लेखन ,स्तम्भलेखन से छाये रहते हैं नया मीडिया मंच इलाहाबाद कार्यक्रम के संरक्षक रहे अग्रज श्रीनिवास शंकर राय को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! आपकी यशस्विता यूँ ही बढ़ती रहे। आप सपरिवार सुखी ,समृद्ध व दीर्घायु रहें।
No comments:
Post a Comment