नया मीडिया मंच का कारवां १७ नवम्बर २०१३ को देवरिया से प्रारम्भ होकर क्रमशः इलाहाबाद ,गोरखपुर के बाद राजधानी लखनऊ पहुँच रहा है। लखनऊ टीम ने इस विषय में एक बैठक कर कार्यक्रम के आयोजन आदि पर विमर्श भी किया। केंद्रीय टीम के साथ भाई के आदेशानुसार मैं भी लखनऊ पहुँच रहा हूँ। इस बार का कार्यक्रम कई मायनो में खास है। भाई जी का संयोजन ,अग्रज श्री का संरक्षण तथा आदि का आगमन कार्यक्रम को और शानदार बना रहा है। आप भी आइये ,कार्यक्रम आपका ही है ,आपसे ही सम्बन्धित है। विस्तृत विवरण एवं सादर आमन्त्रण संलग्न है।
No comments:
Post a Comment