हो मुबारक़ नववर्ष की ख़ुशियाँ आपको ,
ज़िन्दगी फूल सी मुस्कराती रहे ,
गम की छाया तलक न पड़े जिस्म पर,
चाँदनी सबका आँगन सजाती रहे ,
भूल ईर्ष्या मिलें हम सभी के गले
सबकी दुनिया सदा खिलखिलाती रहे ,
भाईचारे की सद्भावना नित बढे ,
रंगभेदों की दुनिया भुलाती रहे ,
देश प्रगति करे सबसे उन्नत बने ,
ऐसी कोशिश सदा रंग लाती रहे ,
रब से 'धीरज' की बस एक यही है दुआ ,
सबकी दुनिया सदा मुस्कराती रहे ,
नववर्षस्यहार्दिकशुभाशयः।
नववर्ष आप सभी के लिए सुख ,समृद्धि ,सफलता ,स्वास्थ्य, सद्भाव लेकर आये।
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित दुःख भाग्भवेत्।।
ॐ शान्तिः। शान्तिः।।शान्तिः।।
No comments:
Post a Comment