Pages

Saturday, November 2, 2013

समस्त आदरणीयों /मित्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे बीच से सभी द्वेष सभी बैर मिटायें।
एक दिन ही नहीं बल्कि हर दिन हम ऐसे ही ज्ञान दीप जलाएं ,
घर में ही नहीं बेघरों के घर जाके उनके बीच  भी दीपावली मनाएं ,
चीन की नहीं गरीबों के हाँथ की बनी दीवाली से दीप जलाएं ,
लड़ियों के दम पर कब मनता था हमारा दीपोत्सव ,
मोमबत्तियों और दीपों से घर का अन्धकार मिटायें ,

आप सबसे कुछ दिन बाद मुलाक़ात होगी ,
भवेत  तावद शुभं  मङ्गलम् !!

डॉ.धीरेन्द्र नाथ मिश्र 'धीरज '
'स्वतन्त्र पत्रकार '


No comments:

Post a Comment