Pages

Friday, April 17, 2015


Naya Media Manch इलाहाबाद में छात्रों के साथ हुई ज्यादती,बर्बरता और उनके खिलाफ दर्ज झूठे मकदमों की भर्त्सना करता है साथ ही मंच के सभी स्वयंसेवियों से छात्रहित में आन्दोलन के साथ खड़े होने का आह्वान भी करता है। धातव्य है की आन्दोलनरत छात्रों को जबरन मारपीट कर उनपर झूठे मुक़दमे दर्ज किये गए हैं ,प्रशासन प्रदेश सरकार के साथ छात्रों के उत्पीड़न में जुटा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि अपना हित साधने में लगे हैं। आइये हम सब मिलकर इस आवाज़ को इतना बुलन्द करें कि इसकी गूँज पूरे देश में सुनाई दे। छात्र एकता जिन्दाबाद।

Friday, April 3, 2015

आज आआपा की  दिल्ली सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों का गुणगान देखा जिसमें यह बताया गया कि उन्होंने अपनी घोषणाओं में ९० प्रतिशत को पूरा किया साथ ही यह भी कि उन्होंने स्वाइनफ्लू को ख़त्म कर दिया अरे मेरे भाई ये आप जनता को उल्लू बना रहे हो या अपने आपको। भाई मैं तो ठहरा अज्ञानी और अल्पज्ञ थोड़ा आप सब ही इस पर प्रतिक्रिया दें कि स्वाइनफ्लू आआपा ने ख़त्म किया दिल्ली से  ?